बुधवार, दिसम्बर 6, 2023
होममनोरंजनइन Bollywood Couples के बीच ज्यादा है उम्र का फासला

इन Bollywood Couples के बीच ज्यादा है उम्र का फासला

Bollywood Couples बॉलीवुड फिल्मों की जितनी फैन फॉलोइंग है, लोग उतना ही फिल्म के स्टार्स की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. ऐसे कई सारे सितारे हैं जिन्होंने अपने को-एक्टर्स या एक्ट्रेसेज में ही अपना लाइफ पार्टनर पा लिया! सिद्धार्थ-कियारा (Sidharth Kiara) से लेकर कैटरीना-विक्की (Katrina Vicky) तक, आज हम उन बॉलीवुड जोड़ियों की बात कर रहे हैं जिनमें उम्र का फासला बहुत ज्यादा है लेकिन इसके बावजूद वो साथ हैं, खुश हैं

 

1.    सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच का एज गैप!

आपको शायद इस बारे में जानकारी न हो कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के बीच उम्र का फासला कितना है. बता दें कि सिद्धार्थ कियारा से सात साल बड़े हैं; दोनों की इसी साल फरवरी में शादी हुई है.

 

2.    ऐश्वर्या और अभिषेक में उम्र का फासला कितना है?

बच्चन परिवार की बहू और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पत्नी, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के बीच दो साल का एज गैप है. बता दें कि ऐश्वर्या अभिषेक से दो साल बड़ी हैं.

 

3.    हैरान करने वाला है रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के बीच का एज डिफ्रेंस

बॉलीवुड के सबसे सॉर्टेड और क्यूट कपल्स में से एक, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) के बीच नौ साल का अंतर है; जेनेलिया अपने पति से नौ साल छोटी हैं.

 

4.    शाहिद से कितनी छोटी हैं मीरा?

मीरा राजपूत (Mira Rajput) जिनकी शाहिद कपूर से (Shahid Kapoor) अरेंज्ड मैरेज हुई थी, अपने पति से 14 साल छोटी हैं.

 

5.    विक्की और कैटरीना के बीच का एज गैप

क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से पांच साल छोटे हैं?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

MichaelPem on Blog Post Title
MichaelPem on Blog Post Title
MichaelPem on Blog Post Title
1xbet bonuses when registering with a promo on Blog Post Title
ScottCig on Blog Post Title
AaronMet on Blog Post Title
AaronMet on Blog Post Title
AaronMet on Blog Post Title
Grahamjoits on Blog Post Title