कॉलेज के विकास में भरकस प्रयास करूँगी – आरती त्रिवेदी
- इस बार भी बिना भ्रष्टाचार के
कॉलेजका विकास कराया जाएगा – केदार बाबू वार्ष्णेय
सोसाइटी के प्रबंधक केदार बाबू वार्ष्णेय ने कहा की कॉलेज हित में वो पहले भी कार्यरत थे उनके काल में पूरे एक विंग का निर्माण कार्य कराया गया और इस बार भी बिना भ्रष्टाचार के कॉलेज का विकास कराया जाएगा । शयाम बाबू वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार राघव, प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना कॉलेज की सभी अध्यापिकाएं, रंजन बाबू कौशिक चंद्रवीर धर्मेंद्र सुरेंद्र रघुराज आदि लोग शामिल रहे ।