सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanआर्य कन्या इन्टर काॅलेज के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वार्ष्णेय व प्रबन्धक बनी...

आर्य कन्या इन्टर काॅलेज के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वार्ष्णेय व प्रबन्धक बनी आरती त्रिवेदी

कॉलेज के विकास में भरकस प्रयास करूँगी – आरती त्रिवेदी

  • इस बार भी बिना भ्रष्टाचार के कॉलेज का विकास कराया जाएगा – केदार बाबू वार्ष्णेय

सिकन्दराराऊ (दैनिक राजपथ)।
बुधवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वार्ष्णेय ( सिनेमा वाले ) व प्रबंधक श्री मति आरती त्रिवेदी ने पदभार सम्भाला साथ ही साथ उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बाज़ाज उपप्रबंधक पवन वार्ष्णेय(चीनी वाले) कोषाध्यक्ष कुलदीप दरगढ़ व कार्यसमिति सदस्य विमलेश माहेश्वरी डॉक्टर अरविंद सारस्वत श्रीमती यशोदा वार्ष्णेय श्रीमती राधा गुप्ता मनीष कुलश्रेष्ठ श्री कपिल वार्ष्णेय अमित जैन बने । कॉलेज प्रधानाचार्या श्री मती वंदना सक्सेना ने फूल मलाए पहना कर सभी का अभीनंदन किया ।
इस मौक़े पर आरती त्रिवेदी ने कहा मैं कॉलेज के विकास में भरकस प्रयास करूँगी और किसी भी अध्यापिका या बालिकाओं को शोषण नहीं होने दिया जाएगा अगर किसी भी अभिभावक को कोई भी परेशानी है वो मुझसे सीधा मिल सकता है उसकी परेशानी का तुरंत निदान किया जाएगा ।

सोसाइटी के प्रबंधक केदार बाबू वार्ष्णेय ने कहा की कॉलेज हित में वो पहले भी कार्यरत थे उनके काल में पूरे एक विंग का निर्माण कार्य कराया गया और इस बार भी बिना भ्रष्टाचार के कॉलेज का विकास कराया जाएगा । शयाम बाबू वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार राघव, प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना कॉलेज की सभी अध्यापिकाएं, रंजन बाबू कौशिक चंद्रवीर धर्मेंद्र सुरेंद्र रघुराज आदि लोग शामिल रहे ।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments