सिकन्दराराऊ ।
आर्य कन्या इन्टर कालेज की प्रबंधक श्रीमती आरती त्रिवेदी व प्रधानाचार्या श्रीमती वन्दना सक्सैना के नेतृत्व मे आर्य कन्या इन्टर कालेज से तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।
तिरंगा यात्रा आर्य कन्या इंटर कॉलेज से राठी चौराहा से तिराहे पर होती हुई पंत चौराहा से पुरानी तहसील रोड होकर आर्य कन्या पर समाप्त हुई । हाथों तिरंगा थामे विद्यालय की छात्राओं के देश भक्ति के नारों ने देश प्रेम का उनका जज्वा देखते ही बनता था।
इस अवसर पर उपस्थित उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा छात्राओं को प्रेरित करते दिखे।
प्रबन्धक श्रीमती आरती त्रिवेदी, प्रबन्धक कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती यशोदा वार्ष्णेय, राधा गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती वन्दना सक्सैना, व्यापारी नेता विशाल वार्ष्णेय, श्रीमती संध्या जोशी, वन्दना यादव, सुष्मिता, रंजन बाबू कौशिक, शारदा शमी, पूजा कुशवाह, सुशीला गुप्ता, साधना,