मंगलवार, दिसम्बर 10, 2024
होमराजनीतिआरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दावा किया है कि कांग्रेस और...

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दावा किया है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों हारेंगे

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दावा किया है कि यदि सचिन पायलट अलग पार्टी बनाकर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में उतरते हैं तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों हारेंगे । बेनीवाल का दावा है कि यदि पायलट अलग पार्टी बनाकर उनसे गठबंधन करेंगे तो थर्ड फ्रंट के रूप में हम कांग्रेस और बीजेपी को रोक पाएंगे

एक चैनल से बातचीत के दौरान बेनीवाल ने कहा- पायलट यदि अलग पार्टी बनाते हैं तो उनसे भी गठबंधन करेंगे। मैं तो चाहता हूं पायलट का अपमान कांग्रेस में जो बार-बार हो रहा है उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए । मैं पायलट साहब को कहता हूं कि अलग पार्टी बनाइए. यदि पायलट अलग पार्टी बना लेते हैं तो राजस्थान पर बहुत जबरदस्त मुकाबला होगा।  कांग्रेस और बीजेपी बहुत पीछे चली जाएगी। बेनीवाल ने आगे कहा- आगामी चुनाव में कांग्रेस के गुटबाजी का फायदा मिलेगा. बीजेपी के कई सारे जो गुट हैं, इसके साथ ही वसु्ंधरा का जो मूल वोट था वो जाट और राजपूत जाट अलग हो गया और उसके एक दर्जन नेता अलग से तैयार हो गए। इसलिए मैडम का जलवा राजस्थान में रहा नहीं. पिछली बार भी वसुंधरा थीं। उस बार 12-13 एमएलए मैंने बना दिए दिलेरी से। इस बार हम राजस्थान में बीजेपी को भी रोकेंगे और कांग्रेस को भी रोकेंगे….

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments