BJP के कई बड़े नेताओं की होगी कांग्रेस में एंट्री: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहें हैं। वैसे ही नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। दीपक जोशी के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस में आ सकते हैं। और आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। ये हम नहीं पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह दावा कर रहें हैं।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि 6 महीने बाद मध्यप्रदेश में बड़ा परिवर्तन होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी। कर्नाटक में भाजपा के पास बजरंग दल था और हमारे पास बजरंगबली थे। मध्यप्रदेश में भी अब वैसा ही होगा। प्रतिदिन भाजपा के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। दीपक जोशी जी जो भाजपा के दिग्गज परिवार से आते है। आज वह कांग्रेस में है। दीपक जोशी के आने से सिर्फ देवास जिले में ही नहीं पूरे इंदौर-उज्जैन संभाग में मजबूत होगी । इसी प्रकार से भाजपा के कई बड़े नेता संपर्क में हैं। अगले कुछ दिनों में आपको खबर मिल जायेगी। जयवर्धन सिंह कहा कि आप इंतजार कीजिए बहुत सारे धमाके आने वाले समय में होंगे ।
आने वाले दिनों में BJP के कई बड़े नेताओं की कांग्रेस में होगी एंट्री
RELATED ARTICLES