शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमराष्ट्रीयआनंदीबेन पटेल 29 को लेंगी यूपी के राज्यपाल पद की शपथ

आनंदीबेन पटेल 29 को लेंगी यूपी के राज्यपाल पद की शपथ

लखनऊ, 21 जुलाई (वेबवार्ता) :

आनंदीबेन पटेल 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ लेंगी। उनका शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। आनंदीबेन पटेल वर्तमान में मध्य प्रदेश की राज्यपाल हैं। गुजरात की मुख्यमंत्री रह चुकी श्रीमती पटेल अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक संभाल चुकी हैं। राज्यपाल से मिले फागू चैहानइस बीच उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से बिहार के मनोनीत राज्यपाल फागू चैहान ने रविवार को राजभवन में शिष्टाचारिक भेंट की। राज्यपाल से फागू चैहान की बिहार का राज्यपाल मनोनीत होने के बाद यह पहली मुलाकात है। राज्यपाल ने फागू चैहान का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए राज्यपाल पद के दायित्व व अनुभव साझा किए और उन्हें अपनी पुस्तक चरैवेति!चरैवेति!! की हिन्दी प्रति व पंचम कार्यवृत्त राजभवन में राम नाईक 2018-19 की प्रति भेंट की। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी राज्यपाल रामनाईक से मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि पांच सालों में प्रदेश की जनता से बहुत स्नेह और सहयोग मिला। उन्होंने ईदगाह कमेटी के कार्यक्रम की सराहना की कि सभी धर्म के लोग एक साथ कैसे आते हैं, कार्यक्रम उसका उदाहरण है। राज्यपाल ने मौलाना को कुरान शरीफ, गीता, बाईबिल, रामचरित मानस व अपनी पुस्तक चरैवेति!चरैवेति!! की हिन्दी, उर्दू, अरबी व फारसी प्रतियां भी उपहार स्वरूप दीं।मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने राज्यपाल की सराहना करते हुए कहा कि राज्यपाल से बहुत कुछ सीखने को मिला और सौहार्दपूर्ण संबंध कैसे निभाए जाते हैं वह सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने प्रदेशवासियों की तरफ से राज्यपाल के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी लखनऊ आते रहने का निमंत्रण दिया।  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments