ऑल इंडिया स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन की ओर से पत्रकारों का किया गया सम्मान
प्रयागराज । ऑल इंडिया स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में महाकुंभ 2025 में देश भर के पत्रकारों को आवासीय व्यवस्था कराने में पूरे कुंभ मेला अवधि में फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार नवरत्न ने प्रयागराज में 12 जनवरी 2025 से 4 मार्च 2025 तक प्रवास किया ।
फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि अशोक कुमार नवरत्न ने पत्रकारों और वार्ष्णेय समाज के हजारों लोगों की तन्मयता के सेवा की । दिन रात सेवा भाव निंद्रा का त्याग करके सेवा में लगे रहे । एक समय ही अल्प भोजन करके कल्पवास किया । अपने शिविर के अलावा अपने पत्रकार बंधुओं के शिविरों में व्यवस्था करने में लगे रहे । साथ ही अपने गुरुवर महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णानंद पूरी जी महाराज के सेक्टर 9 और 16 में स्थापित आश्रमों में आवासीय व्यवस्था पत्रकारों और वार्ष्णेय समाज के लोगों को उपलब्ध कराई । हमें अपने ऐसे पत्रकार भाई पर गर्व महसूस हुआ है । 64 साल की उम्र में भी उनमें गजब की स्फूर्ति देखी । आज सभी का आभार व्यक्त करने के लिए सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया । जिसमें सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह जी की ओर से सम्मान पत्र, धर्म ग्रन्थ भागवत गीता, तुलसी माला देकर सम्मानित किया गया । तदोपरांत सुरुचिपूर्ण भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई ।