शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमहाथरसअभ्युदय योजना को लेकर तैयारियां तेज

अभ्युदय योजना को लेकर तैयारियां तेज

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना जिले में शुरू हो गई है। योजनान्तर्गत शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर प्रतिभाशाली एवं उत्साही छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC / UPPCS / NEET / JEE / NDA / CDS  की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इन सभी के लिए सरस्वती इण्टर कालेज, हाथरस में प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रशिक्षण हेतु चयनित छात्र/छात्राओं को सम्बन्धित पाठ्यक्रमों में UPSC / UPPCS / NDA / CDS  के लिए परास्नातक/स्नातक स्तर के विषयों एवं NEET / JEE  के लिए इण्टरमीडिएट स्तर के विषयों यथा- सामान्य ज्ञान, हिन्दी साहित्य, भूगोल, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान, गणित इत्यादि को पढ़ाने हेतु कम से कम 25 व्याख्याताओं/अध्यापकों/विशेषज्ञों का पैनल गठित किया जाना है।

अतः उक्त के क्रम में पैनल के गठन हेतु जनपद के इच्छुक योग्य, अनुभवी व्याख्याताओं/ अध्यापकों/विशेषज्ञों को जिला समाज कल्याण अधिकारी, सरिता सिंह ने सूचित किया है। वह अपने बायोडाटा, शैक्षिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, फोटो, पहचान पत्र इत्यादि के साथ दिनांक 31 जुलाई 2022 तक किसी भी कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करने का कष्ट करें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments