अफ़रोज़ फ़ैज़ : मंगलायतन विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग के सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर का स्वागत गरम जोशी के साथ किया। उनके अभिनंदन में क्षिप्रा सभागार में दी गई फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर अफ़रोज़ फ़ैज़ और मिस फ्रेशर प्राची शर्मा को चुना गया। इसके अलावा यतीश और निम्ब्रा को मिस्टर और मिस स्टनिंग का खिताब दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर जनरल प्रो. ए.के. मिश्रा, कुलसचिव प्रो. शिवाजी सरकार व बायोटेक के अध्यक्ष प्रो. आर.के. शर्मा ने दीप प्रज्वल्लन के साथ की। सभी ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पार्टी में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने डांस किया। रैंप पर सभी जूनियर्स ने वाॅेक कर अपना परिचय दिया। निर्णायक की भूमिका में डॉ. अनुराग शाक्य, डॉ. पूनम रानी, लव मित्तल व उन्नति राणा रहे। संचालन योगेश कुमार व फ़ैज़ा परवीन ने किया। कार्यक्रम में सुकरील श्रीवास्तव, सोनी सिंह, दीपा अग्रवाल,अमित, आशीष, उमेश,श्वेता, ऋषि, कुलदीप,विशाल, शिखा आदि मौजूद रहे।