कासगंज (डा विनय शौनक)।
जनपद में थाना सिढपुरा क्षेत्र के गाँव पिथनपुरा में किशन वीर सिंह के दस वर्ष के पुत्र लोकेश का १८ जनवरी को खेत पर जाते वक्त दिन में हुए अपहरण तथा४0 लाख की फिरौती मागे जाने और फिरौती न मिलने पर पीछे हाथ तथा पैर बांध कर की गई सनसनी खेज हत्या से पूरे जनपद में रोष और भय व्याप्त है, बताया जाता है कि बालक का शव गाँव से दो सौ मीटर की दूरी पर एक खेत के पास झाडी से बरामद हुआ, बताया जाता है कि तीन दिन से गाँव और आसपास पुलिस छावनी में तब्दील हुआ क्षेत्र मासूम की जान नहीं बचा सका लेकिन पुलिस सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में एक अपहरता के पैर में गोली लगी है और उसके पास से एक तमन्चा और कुछ जिन्दा कारतूस भी मिलना बताए जाते हैं!