अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका टीम ने पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चला किया जागरूक
सिकंदराराऊ (हाथरस)।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में प्रतिबन्धित पॉलिथीन के प्रयोग से बचने तथा उससे होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागृत,करते हुए नगर पालिका की टीम ने एक अभियान नगर में चलाया।
उल्लेखनीय है कि प्रतिबन्धित पॉलीथिन का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है जिससे पर्यावरण पर भी असर हो रहा है तथा सरकार भी लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर अभियान चलाती रहती है इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी श्रीचंद ने नगर पालिका कार्यालय से अपनी टीम के साथ नगर के बाजारों में पॉलीथिन की दुकानों पर जांच की तथा लोगों को इसके प्रयोग से बचने के लिए जागरूक किया ।
अभियान पर निकलने से पूर्व अधिशासी अधिकारी ने अपनी टीम के सदस्यों को समझाते हुए कहा कि जो रेडी बाला पॉलिथीन का यूज कर रहा है उसको समझाएं और थैली के बारे में बताएं यदि बड़े व्यापारी नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करें ।