Home ब्रज SikandraRao/Hasayan अगसौली के अमान्य विद्यालय सुरेश चन्द्र शर्मा पब्लिक स्कूल के विरुद्ध प्राथमिकी...

अगसौली के अमान्य विद्यालय सुरेश चन्द्र शर्मा पब्लिक स्कूल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश

आवासीय विद्यालय में छात्र की हत्या के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग

हाथरस (जिनेन्द्र जैन )। सहपऊ क्षेत्र के रसगवां गांव के आमान्य आवासीय विद्यालय में छात्र की हत्या के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आ गया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने अमान्य विद्यालय सुरेश चन्द्र शर्मा   पब्लिक स्कूल, अगसौली, सि०राऊ के संचालक, प्रबंधक,प्रधानाध्यापक, के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने   के  आदेश बीईओ सि0राऊ विजय चौहान को दिये है।
बीएसए ने बताया कि सुरेशचन्द्र शर्मा पब्लिक स्कूल, अगसौली, सि०राऊ का औचक निरीक्षण 18 सितम्बर को किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय यथावत् संचालित होता हुआ पाया गया। उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद भी अमान्य विद्यालय का संचालन जा रहा था। विद्यालय के संचालक को समय-समय पर मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों को उपलब्ध कराये जाने एवं अमान्य विद्यालय को बंद करने के निर्देश प्रदान किये गये। परन्तु इनके द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गये विद्यालय संचालक,प्रबंधक, प्र०अ० के पास विद्यालय की मान्यता से सम्बन्धित कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं है। विद्यालय संचालकों द्वारा अवैध रूप से कक्षा 01 से 05 की कक्षाओं एवं आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है एवं बार-बार निर्देश प्रदान करने के बावजूद भी हठधर्मिता अपनाते हुये विद्यालय,आवासीय विद्यालय को बंद नहीं किया जा रहा है, बीएसए ने बीईओ को अनूप कुमार शिवहरे पुत्र विनोद कुमार शिवहरे, आशीष कुमार पुत्र जयवीर सिंह, प्रबल कुमार पुत्र श्री श्याम सिंह, संचालक प्रबंधक प्र०अ० सुरेश चन्द्र शर्मा पब्लिक स्कूल, अगसौली, सि०राऊ के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में सम्बन्धित थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिये है।