सोमवार, नवम्बर 11, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanअगराना की बेटी यशस्वी ने राजस्थान में फहराया परचम

अगराना की बेटी यशस्वी ने राजस्थान में फहराया परचम

सिकन्दराराऊ (पवन पंडित):

इस माटी के नाम को रोशन करने वाली कड़ी में क्षेत्र की एक और बेटी का नाम जुड़ गया है जिसने सिकन्दराराऊ के लोगों को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। बेटियां किसी से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं यह सिद्ध करने वाली सिकन्दराराऊ क्षेत्र के छोटे से गाँव अगराना की बेटी यशस्वी द्विवेदी ने राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 6 स्वर्ण व 3 रजत पदक हासिल किए।


उल्लेखनीय है कि अगराना के कुंवर पाल शर्मा की पौत्री यशस्वी द्विवेदी ने राजस्थान की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 200 मीटर रेस में स्वर्ण , 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण, लम्बी कूद में स्वर्ण, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में रजत ,ऊंची कूद में स्वर्ण तथा 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक हासिल किये। यशस्वी नेशनल चेम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। जो नवम्बर में आंध्रप्रदेश में आयोजित होगी यशस्वी की इस उपलब्धि से गाँव में खुशी की लहर दौड़ गयी । गाँव के लोंगो ने यशस्वी द्विवेदी को नेशनल चैंपियनशिप में मेडल के लिये आशीर्वाद दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments