सिकन्दराराऊ ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की घोषित नगर इकाई के पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही छात्र हित में काम करने का आह्वान किया ।
बगिया मंदिर में हुए कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य अखिल वार्ष्णेय ने परिषद की कार्य पद्धति , कार्यकर्ता व्यवहार कार्यक्रम पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा की कार्यकर्ता कॉलेजो में विद्यार्थियों की प्रत्येक समस्या समाधान के लिए तत्पर कार्यरत रहे । विद्यार्थी के व्यक्तित्व का निखार परिषद जैसे छात्र संगठन में ही संभव है । जिला विस्तारक दिव्यांशु पचौरी ने कार्यकारणी की घोषणा करते हुए नगर अध्यक्ष इंद्रदेव पालीवाल , नगर उपाध्यक्ष शिल्पा माहेश्वरी , अंशु वार्ष्णेय, शालिनी गर्ग, सुधांशु आर्य, दीप्ति शर्मा, नगर मंत्री संदीप शर्मा, नगर सहमंत्री कन्हैया वार्ष्णेय, शशांक वार्ष्णेय, माधव वार्ष्णेय, शिवा ठाकुर, प्रभात राजपूत, तहसील संयोजक मुकुल वार्ष्णेय, तहसील सहसंयोजक देव वार्ष्णेय, आशु माहेश्वरी, नगर कॉलेज प्रमुख मोहित वशिष्ठ , नगर प्रचार प्रमुख निशान्त वार्ष्णेय, नगर विद्यार्थी सेवा प्रमुख आकाश शर्मा , नगर सह विद्यार्थी सेवा प्रमुख विशाल यादव , नगर एसफडी प्रमुख नीतीश सक्सेना, नगर सोशल मीडिया पीयूष शर्मा , नगर आंदोलन प्रमुख हिमांशु वार्ष्णेय, नगर कला मंच प्रमुख आशीष दीप, नगर कार्यकारणी सदस्य राज वार्ष्णेय , शांतम माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।