गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महिला सभा...

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महिला सभा…

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महिला सभा : नगर सिकंदराराऊ में अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री रितिक गुप्ता के आवास पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महिला सभा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मीरा माहेश्वरी का महिलाओं द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यशोदा वाष्र्णेेय व संचालन राधा गुप्ता ने किया ।
युवा महामंत्री रितिक गुप्ता ने कहा कि जिले में महिला सभा का गठन करके अखिल भारतीय उद्योग को मजबूती मिलेगी व उन्होने विश्वास दिलाया कि युवा उद्योग  आप के साथ कदम से कदम मिला कर चलेगा।
जिलाध्यक्ष मीरा माहेश्वरी ने कहा कि जो विश्वास मुझ पर  के पदाधिकारियों ने दिखाया है उस विश्वास को मैं हमेशा कायम रखूंगी व व्यापारी समस्याओं के लिए 24 घंटे तत्पर रहूंगी ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष विशाल वाष्र्णेय , महामंत्री रितिक गुप्ता , यशोदा वाष्र्णेय , राधा गुप्ता , रेखा वाष्र्णेय , उषा यादव , अनुराधा वाष्र्णेय , पिंकी गुप्ता , बीना वाष्र्णेय , सुशीला चैहान ,नीता माहेश्वरी , सीमा अग्रवाल , शशि वाष्र्णेय , नीलम माहेश्वरी , कमलेश शर्मा , चारु वाष्र्णेय , आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments