शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री व ...

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपे

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान सोमवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के नाम तीन सेटों में ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें बिन्दुवार कई मांगे रखी गई हैं l
व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से माँग करते हुए कहा है कि लगभग 50 दिनों से देश का संपूर्ण उद्योग व्यापार बंद है लेकिन केन्द्र सरकार ने ग्रीन जॉन में आने वाले क्षेत्रों में दुकानें खोलने की अनुमति दी है लेकिन कुछ जिलों में प्रशासन ने दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी है ये गलत है और व्यापारी भाईयो के साथ अन्याय है अतः सुविधानुसार अब बाजारों को 07 से बारह तक जिसमे आवश्यक और गैर आवश्यक सभी तरह के व्यापार को अनुमति प्रदान की जाए।
सभी प्रकार के बैंक लोन पर ब्याज माफी के लिए बैंकों को निर्देश दिए जाएं।
जी .एस .टी . भुगतान की अवधि को आगे बढ़ाया जाए और उस पर कोई ब्याज ना लिया जाए।
बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियों पर रोक लगाई जाए।
टी डी एस जमा करने पर ब्याज ना लिया जाए ।
केन्द्र सरकार से संबंधित किसी भी प्रकार के लाइसेंस की अवधि जो 31 मार्च को खत्म हो चुकी है उसे स्वतः आगे बढ़ाया जाए।
देश के उद्योग और व्यापार को पुनः जीवित करने के लिए व्यापारियों को राहत पैकेज दिया जाए ।
हॉट स्पॉट को छोड़कर बाकी जगहों पर संपूर्ण व्यापार को अनुमति प्रदान की जाए।
ग्रीन जॉन एवं ऑरेंज जॉन में बहुत से जनपदों में व्यापार करने की अनुमति नहीं दी है ऐसे जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वो वहां व्यापार को सुचारू कराएं।
ई .पास बनाने में व्यापारियों को परेशान ना किया जाए, उन्हे प्राथमिकता दी जाए ।
फिक्स चार्जेज को समाप्त करते हुए कॉमर्शियल बिलों को घरेलू बिलों में तब्दील किया जाए।
लॉकडाऊन की आड़ में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा अतः पुलिस किसी भी व्यापारी पर अनावश्यक बल प्रयोग ना करे ।
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष संजीव महाजन जि़ला उपाध्यक्ष
नवेद अहमद खान नगर महिला जिलाध्यक्ष मीरा माहेश्वरी नगर महामंत्री जितेंद्र वार्ष्णेय पिंटू नेताजी उपाध्यक्ष नीरज वैश्य प्रवीण वार्ष्णेय डोबी भाई कोषाध्यक्ष इरफान सैफी मंत्री दुर्वेष पचौरी आदि थे।

RELATED ARTICLES

3 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments